CSPGCL DEO Recruitment 2023 Notification, सैलरी

Post Date & Time: 04 October 2023 | 09:08 PM

CSPGCL DEO Recruitment 2023 | छत्‍तीसगढ़ स्‍टेट पावर जनरेशन कंपनी (CSPGCL) ने डाटा एन्‍ट्री आपरेटर DEO के नियमित पद पर कार्य करने के इच्‍छुक एंव अर्हता प्राप्‍त आवेदकों के लिए भर्ती अधिसुचना जारी किया गया हैं, अभ्‍यर्थीयों को CSPGCL के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फार्म डाउनलोड कर निर्धारित प्रारूप में भरकर भेज सकते हैं। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है की विभाग द्वारा जारी किया गया निर्देशों का अध्ययन कर ले।

CSPGCL Recruitment 2023

CSPGCL DEO Application महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि:- 03-10-2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 31-10-2023

CSPGCL DEO Recruitment आवेदन शुल्क

  • General/ OBC अभ्यर्थी:- Rs. 700/-
  • SC/ ST अभ्यर्थी:- Rs. 500/-
  • Pay Fee Via RTGS/ NEFT/ IMPS ( A/C 0399002100077680, IFSC Code PUNB0039900 )

CSPGCL DEO भर्ती आयु सीमा

  • आयु की गणना : 01.07.2023
  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष
  • ( आयु सीमा में छूट की जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें। )

CSPGCL Data Entry Operator शैक्षणिक योग्यता

  1. यूजीसी की मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविधालय से न्‍यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्‍नातक डिग्री उर्तीण, एवं
  2. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डाटा एंट्री ऑपरेटर/ प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र, तथा
  3. कंप्यूटर में अंग्रेजी एवं हिंदी भाषा में 5000 की - डेप्रेशन (Key Depression) प्रति घंटा गति की कौशल परीक्षा में पृथक-पृथक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  4. शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़े।

CSPGCL DEO Vacancy विवरण

Category Total Post
Gen 09
SC 02
ST 06
OBC 03
Grand Total 20

CSPGCL डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती सैलरी

  • Pay Matrix S-4, Rs. 19800 - 62600/-

CSPGCL DEO Recruitment Important Links

Download Application Form Download Notification Official Website