RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2023 ऑनलाईन फार्म, नोटिफिकेशन

Post Date & Time: 07 October 2023 | 10:08 PM

Rajasthan Animal Attendant Online Form 2023 | राजस्‍थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने 5934 पदों पर पशु परिचर (Animal Attendant) के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किया है, इक्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी RSMSSB के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है की विभाग द्वारा जारी किया गया निर्देशों का अध्ययन अवश्‍य कर ले।

RSMSSB Animal Attendant Recruitment

RSMSSB Animal Attendant Recruitment महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि:- 13-10-2023
  • आवेदन की अंतिम तिथि:- 11-11-2023

Rajasthan Animal Attendant आवेदन शुल्क

  • General/ OBC-CL/ EBC अभ्यर्थी:- Rs. 600/-
  • OBC (NCL)/ EBC/ EWS/ SC/ ST of RJ अभ्यर्थी:- Rs. 400/-
  • All PwBD अभ्यर्थी:- Rs. 400/-
  • आवेदन शुल्‍क अभ्‍यर्थी द्वारा ऑनलाइन Credit Card/ Debit Card/ UPI/ Net Banking आदि के माध्‍यम से जमा किया जाएगा।

राजस्थान पशु परिचर भर्ती आयु सीमा

  • आयु की गणना : 01.01.2024
  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष
  • ( आयु सीमा में छूट की जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें। )

RSSB Animal Attendant शैक्षणिक योग्यता

  1. भारत में विधि द्वारा स्‍थापित किसी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से सैकण्‍डरी या उसके समतुल्‍य परीक्षा।
  2. देवनागरी लिपि में लिखी हिन्‍दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्‍थान की संस्‍कृति का ज्ञान।

जो व्‍यक्ति पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की परीक्षा में उपस्थित हुआ है या सम्मिलित हो रहा हो, जो इन नियमों में उल्लिखित पद के लिए शैक्षिक योग्‍यता की आवश्‍यकता है या सीधी भर्ती के लिए उक्‍त पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा लेकिन वह / उसे उपयुक्‍त चयन एजेंसी को अपेक्षित शैक्षिक योग्‍यता प्राप्‍त करने का प्रमाण प्रस्‍तुत करना होगा।

Rajasthan Animal Attendant Vacancy विवरण

पद का नाम गैर अनुसूचित क्षेत्र अनुसूचित क्षेत्र कुल पद
पशु परिचर 5281 653 5934

RSMSSB Animal Attendant Important Links

Link Live On 13.10.2023 Applicant Login View Main Page Download Notification Official Website